राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, मामला दर्ज

अलवर के धोबी गट्टा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामला दर्ज कर मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है.

alwar news, alwar police, Girl died suspicious
अलवर में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत

By

Published : May 23, 2020, 4:50 PM IST

अलवर. जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गट्टा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतक युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार मृतिका वर्षा सैनी पुत्री सतीश सैनी उम्र 25 वर्ष धोबी गट्टा की रहने वाली थी. वे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. वह इकलौती दो भाइयों के बीच बहन थी. वर्षा सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

अलवर में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत

थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र पाल ने बताया कि धोबी गट्टा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसके पिता सतीश सैनी ने रिपोर्ट दी है कि 25 वर्षीय पुत्री वर्षा सैनी कि 2 दिन पूर्व तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसकी तबीयत में सुधार होने के बाद वहां से दूसरे दिन छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग जीत रहा चूरू, एक साथ 10 Positive की रिपोर्ट आई Negative

इसके बाद शुक्रवार शाम को उसकी दोबारा तबीयत खराब हो गई और वह उल्टी करने लगी. इसके बाद उसे निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने सामान्य चिकित्सालय भेज दिया. जहां सामान्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details