अलवर.भिवाड़ी पुलिस ने दिल्ली से किडनैप हुई 3 साल की बच्ची को महज 15 मिनट में अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करा कर बड़ा काम कर दिखाया है.
सोमवार को शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर भिवाड़ी पुलिस को दिल्ली पुलिस से एक 3 साल की बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता महिला एक बस में बैठकर अलवर की तरफ आ रही है. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों को गठित कर बसों की जांच पड़ताल के लिए लगाया.
भिवाड़ी पुलिस ने 15 मिनट में दिया कार्रवाई को अंजाम इस दौरान एक कंडक्टर की सूचना पर एक प्राइवेट बस से तिजारा के पास अपहरणकर्ता महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बच्ची को बरामद कर लिया. जिसके बाद मामले की जानकारी के लिए पुलिस ने बच्ची के परिजनों को दी गई. दिल्ली पुलिस की टीम और बच्ची के परिजन अलवर के लिए रवाना हो गए हैं.
अलवर की साठ फीट रोड निवासी शिवानी वर्मा दिल्ली के प्रसाद नगर के एक घर में नौकरानी का काम करती है. वहां घर से शिवानी अपने मालिक की 3 साल की बेटी मनु शुक्ला का अपहरण करके फरार हो गई थी. परिजनों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला, उन्होंने दिल्ली पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी.
पढ़ें- ऐसे समाज पर शर्म आती है : विवाहिता को दुष्कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से रोका, राजीनामा कराया...आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजे तो टूटा सब्र
इसके बाद DCP सेंट्रल दिल्ली ने भिवाडी एसपी से संपर्क किया और उनको अपहरणकर्ता महिला के बारे में जानकारी दी. महिला के अलवर की तरफ बस में आने के इनपुट मिलने के बाद भिवाडी पुलिस ने 6 जगह पर नाकाबंदी करवाई. इस दौरान पुलिस ने रोडवेज बसों को भी चैक किया. उसी दौरान एक रोडवेज बस कंडक्टर ने एक प्राइवेट बस के आने की सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने प्राइवेट बस कंडक्टर के नम्बर लिए और बस को तिजारा में रुकवा लिया. तिजारा पुलिस ने आरोपी महिला को बस से पकड़ कर बालिका को मुक्त कराया. उसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. बालिका के परिजन और दिल्ली पुलिस भिवाड़ी के लिए रवाना हुए.
आरोपी महिला ने भिवाड़ी पुलिस को बताया कि उसका बकाया वेतन नहीं देने पर सबक सिखाने के लिए उसने बच्ची का अपहरण किया था. भिवाड़ी साइबर सेल टीम ओर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया. आरोपी अभी भिवाड़ी पुलिस की कस्टडी में है. उसको दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा.