मोदी देश के लिए खतरा, कांग्रेस ने हमेशा लोगों के हक की बात की : घनश्याम तिवारी - कांग्रेस
लंबे समय तक भाजपा व आरएसएस के सहयोगी रहे घनश्याम तिवारी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार वे गुरुवार को अलवर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में घनश्याम तिवाड़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया.
अलवर.घनश्याम तिवारी ने कहा कि कांग्रेस में आने का मेरा फैसला बिल्कुल सही रहा है. देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए कांग्रेस की तरफ से महा अभियान चलाया गया है. चुनाव के बाद उनको स्थापित करने में कांग्रेस सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि मैं उसका हिस्सा बना हूं इसका मुझे गर्व है.
तिवारी ने कहा कि भाजपा देश में भ्रम फैलाने में लगी है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश तोड़ने वाला है. कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाया था. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस ने हमेशा देश के हक और लोगों के फायदे की बात की है.