राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी देश के लिए खतरा, कांग्रेस ने हमेशा लोगों के हक की बात की : घनश्याम तिवारी - कांग्रेस

लंबे समय तक भाजपा व आरएसएस के सहयोगी रहे घनश्याम तिवारी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार वे गुरुवार को अलवर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में घनश्याम तिवाड़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताया.

घनश्याम तिवारी

By

Published : Apr 25, 2019, 10:45 PM IST

अलवर.घनश्याम तिवारी ने कहा कि कांग्रेस में आने का मेरा फैसला बिल्कुल सही रहा है. देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए कांग्रेस की तरफ से महा अभियान चलाया गया है. चुनाव के बाद उनको स्थापित करने में कांग्रेस सक्षम होगी. उन्होंने कहा कि मैं उसका हिस्सा बना हूं इसका मुझे गर्व है.
तिवारी ने कहा कि भाजपा देश में भ्रम फैलाने में लगी है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश तोड़ने वाला है. कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाया था. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस ने हमेशा देश के हक और लोगों के फायदे की बात की है.

घनश्याम तिवारी से खास बातचीत
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी स्वयं वन मैन शो बन गए हैं. वो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं. तिवारी ने कहा कि मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. जिन लोगों ने टिकट मांगे थे, कांग्रेस ने उनको टिकट भी दी है. मुझे भी कई जगह से टिकट देने की बात कही गई. लेकिन मैंने मना कर दिया. मुझे पार्टी ने स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है और वह मैं पूरी तरह से निभा रहा हूं.वोट की बात पर घनश्याम तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति पर वोट मांगना गलत है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में अलग अलग प्रत्याशी रहते हैं. प्रत्याशियों के आधार पर ही वोट डालने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details