अलवर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से अलवर निकाय चुनाव के लिए जसकौर मीणा को निकाया चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. मीणा लगातार जिले में भाजपाइयों से मुलाकात कर रही हैं और उम्मीदवारों की समस्या सुन रही हैं. दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार एक्सीडेंटल सरकार है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की तरफ से थोड़ी मेहनत और होती तो भाजपा की सरकार बन सकती थी.
निकाय चुनाव को लेकर बोली जसकौर मीणा निकाय चुनाव प्रभारी जसकौर मीणा ने कहा कि देश में मोदी जी की सरकार सकारात्मक और विकासशील सरकार के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने विजन के आधार पर लगातार 5 सालों तक केंद्र में मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम किया है. इसलिए हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा चुका है. मीणा ने कहा कि देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व को पसंद करती है. इसलिए आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी और राजस्थान में सभी जगह पर भाजपा का बोर्ड बनेगा.
पढ़ें- अलवर में निकाय चुनाव की हलचल तेज, भाजपा ने शुरू किया काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का निकाय चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका में सीधा केंद्र सरकार से पैसा मिलता है. तो वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा प्रभाव नगर परिषद नगर निगम और नगर पालिकाओं पर रहता है. प्रदेश सरकार की जो योजना मिलती है उसमें भी बड़ा पार्ट केंद्र सरकार का रहता है.
जसकौर मीणा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार योजना नहीं देगी तो केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली 60 फीसदी योजनाओं से क्षेत्र का विकास कराया जाएगा. इसलिए इन चुनाव का प्रदेश सरकार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के नेतृत्व को चुनेगी क्योंकि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करती है. सांसद ने कहा कि राजस्थान के चुनाव में भाजपा से जो चूक हुई है, उस को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव में जनता के बीच भाजपा के नेता जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक्सीडेंटल सरकार है, इस सरकार को जनता पसंद नहीं कर रही है.