अलवर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को थानागाजी कस्बे में एक विद्यालय के भवन लोकार्पण व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. जहां डोटासरा ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार नहीं सुन रही. केंद्र सरकार को अगले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाई.
डोटासरा ने कहा कि सरकार ने पहले प्रत्येक जिले में, फिर 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले. उन्होंने कहा कि राजस्थान क्वालिटी एजुकेशन में 14वें स्थान पर था. शिक्षकों की मेहनत से अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है. देश में पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के बस्ते का बोझ घटाने का काम किया है. सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, अल्पसंख्यक भाषा शुरू करने आदि का भी जिक्र किया. डोटासरा ने कहा कि थानागाजी को बिना मांगे वो सब कुछ दिया है, जो यहां की जनता की जरूरत थी.
पढ़ें :केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला, अभी नहीं है कोई निर्धारित : अरुण चतुर्वेदी
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के समय शिक्षकों की कोर्ट में लंबित भर्तियों को पूरा किया. सेकंड ग्रेड की 9 हजार की भर्ती, पीटीआई लगा दिए. पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति होगी, पांच हजार व्याख्याताओं की भर्ती कर दी है. इसके आलावा रीट की 31 हजार की भर्ती निकाली है. पीसीसी चीफ के थानागाजी आगमन पर कस्बे में कीरो की ढाणी, नाथूसर मोड़ पर अनेकों युवाओं, कार्यकर्ताओ ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि, सम्बोधन के दौरान उन्होंने पार्टी में एकजुटता की बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनका सम्मान भी होगा और विकास भी होगा.