बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर रविवार को हादसा हो गया. गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी. घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
बता दें कि बिचपुरी निवासी मृतिका मोनू शर्मा अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से कोटपूतली जा रही थी, तभी बहरोड़ के इंद्रा कालोनी कट पर गैस के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना SI रामकिशोर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी में जुट गए. सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.