राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़: सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत - बहरोड़ की खबर

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर रविवार को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

अलवर, gas tanker hits bike

By

Published : Oct 13, 2019, 5:26 PM IST

बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर रविवार को हादसा हो गया. गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दी. घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बाइक और ट्रक के टक्कर में महिला की मौत

बता दें कि बिचपुरी निवासी मृतिका मोनू शर्मा अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से कोटपूतली जा रही थी, तभी बहरोड़ के इंद्रा कालोनी कट पर गैस के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना SI रामकिशोर चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी में जुट गए. सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, CM तक शिकायत पहुंची तो मुख्यसचिव ने फिर चेताया

दरअसल, हाइवे पर जगह-जगह चालक, ट्रक खड़ा कर उसको ठीक करवाते हैं जिससे रास्ता संकरा हो जाता है. रविवार को हुए हादसे का भी यही कारण है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बहरोड मोर्चरी में रखवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details