राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म पीड़िता का आरोप, फरार आरोपी राजीनामे का बना रहे दबाव, एसपी से लगाई ये गुहार

अलवर में एक नाबालिग रेप पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की और न्‍याय की गुहार लगाई. पीड़िता व परिजनों का आरोप है कि मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी उसे धमका रहे हैं और राजीनामे का दबाव बना रहे हैं. उन्‍होंने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की (Gangrape victim demands arrest of accused) है.

Gangrape victim demands arrest of accused in meeting with SP
दुष्कर्म पीड़िता का आरोप, फरार आरोपी राजीनामे का बना रहे दबाव, एसपी से लगाई ये गुहार

By

Published : Sep 20, 2022, 5:02 PM IST

अलवर. शहर के महिला थाने में नाबालिग की ओर से चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में महिला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 आरोपी फरार हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. इस दौरान उन्‍होंने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग (gangrape victim demands arrest of accused) की.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी सोनू गौड, सोनू जाट, नवीन और विक्की कशिश बार-बार धमकी दे रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. बार-बार धमकी की वजह से पीड़िता मानसिक रूप परेशान है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.

पढ़ें:दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए बेटी पर बनाया राजीनामे का दबाव, पीड़िता ने ASP से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता के चाचा ने बताया कि 4 मई को उसकी भतीजी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसके बाद से पीड़िता डरी हुई थी व डिप्रेशन में थी. कुछ समय बाद उसके घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस पर 10 मई को महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन पुलिस ने केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी फरार हैं. सभी फरार आरोपी पीड़िता व उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़िता व उसके परिजन डरे हुए हैं व न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं. परिजनों ने इस संबंध में एसपी को ज्ञापन फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details