बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के मांड़न थाना क्षेत्र (Mandan police station area of Neemrana) के एक गांव में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन की टीम व सीबीओ स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं नाबालिग बच्चियों के परिजनों ने बताया कि गांव के ही स्कूल में उनकी बच्चियां अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ती हैं, जिनको लालच देकर प्रिंसिपल व अन्य शिक्षकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जबकि छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी की गई. मामला गंभीर होने के कारण भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी स्कूल पहुंचेंगे.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी
मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और स्कूल की छात्राओं के साथ अकेले में पूछताछ की है. एसपी ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में कहा कि जिन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है. इन लोगों ने 1 साल पहले स्कूल के ही एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत (Molestation And Obscene Act Of Girl Students) के मामले में गवाही दी थी. उसके बाद शिक्षक गिरफ्तार हो गया था. हालांकि अभी शिक्षक जमानत पर है और जेल से बाहर आ चुका है. ऐसे में इस मामले को शिक्षकों की आपसी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी ने कहा कि वो खुद मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का इस मामले में कहना है कि इससे उनके गांव की बदनामी हो रही है. पुलिस जल्द ही मामले की जांच पूरी करें और आरोपियों को गिरफ्तार करें. ग्रामीणों ने इस मामले में एसपी के सामने अपना पक्ष रखा और विस्तार से पूरी जानकारी दी. बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है. विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम भी शुरू कर दिया है.