राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में गणपति महोत्सव की धूम, 5 दिनों तक होता है खास आयोजन - ETV Bharat Rajasthan news

पूरे देश भर में गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के साथ (Ganpati Festival in Alwar) अलवर में भी गणपति महोत्सव की शुरुआत हुई. अलवर में राज ऋषि अभय समाज रंगमंच पर गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

Ganpati Festival in Alwar
अलवर में गणपति महोत्सव

By

Published : Sep 2, 2022, 7:21 PM IST

अलवर. पूरे देश में गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में अलवरवासी भी पीछे (Ganpati Festival in Alwar) नहीं हैं. अलवर के राज ऋषि अभय समाज रंगमंच पर गणेश महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 5 दिनों तक चलने वाले इस गणपति महोत्सव में लाखों लोग शामिल होते हैं. इस मौके पर गणपति जी की सवारी भी निकलती है.

5 दिनों तक होने वाले आयोजन में सुबह प्रतियोगिता तो शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. स्कूली (Programs in Ganpati Festival in Alwar) बच्चों के अलावा महिला, युवा भी इसमें शामिल होते हैं. शहर के लाल दरवाजा गणेश मंदिर के जगह-जगह पर गणपति महोत्सव के पंडाल सजाए गए हैं. जगह-जगह रोशनी सजावट की गई है.

अलवर में गणपति महोत्सव की धूम

पढ़ें. Ganesh Chaturthi 2022 अजमेर के गणेश मंदिर का 300 साल पुराना मराठाकालीन इतिहास, जानें क्या है खास

गणपति महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों ने कहा कि युवाओं में भी कार्यक्रम को लेकर खासा जोश है. राज ऋषि अभय समाज में 22 साल से गणपति महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. पहले मिट्टी की गणपति की बड़ी प्रतिमा लेकर उसकी स्थापना होती थी. लेकिन अब कॉपर की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके अलावा छोटे-छोटे गणपति जी की प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की जाती है. पूजा के दौरान हजारों लड्डुओं से गणपति जी को भोग लगाया जाता है.

गणपति महोत्सव के दौरान विसर्जन का भी खास महत्व होता है. शहर की सिलीसेढ़ व जयसमंद बांध में लोग ढोल-नगाड़े के साथ गणपति जी का विसर्जन करते हैं. शहर में होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details