राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान, गांवों में पहुंचेगा राम रथ - राम मंदिर निर्माण

देशभर में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान देशभर में अंतिम चरण में है. अलवर में अंतिम 2 दिनों में 20 और 21 फरवरी को गांव-गांव ढाणी-ढाणी राम रथ भेजा जाएगा और मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करेगा. जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का संग्रहण हो चुका है.

alwar news, राम मंदिर निधि समर्पण महाअभियान
अलवर में अंतिम चरण में राम मंदिर निधि समर्पण महाअभियान

By

Published : Feb 20, 2021, 8:10 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 10:01 AM IST

अलवर. देशभर में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान देशभर में अंतिम चरण में है. अंतिम 2 दिनों में 20 और 21 फरवरी को गांव-गांव ढाणी-ढाणी राम रथ भेजा जाएगा और मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करेगा. अलवर जिले में भी प्रथम व द्वितीय चरण का कार्य समापन की ओर है.

पढ़ें:राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने से जुड़े वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, भाजपा नेताओं ने किए ये ट्वीट

राष्ट्र मंदिर का रूप ले रहे राम जन्मभूमि मंदिर के लिए समर्पण राशि देने का अलवर वासियों के लिए अंतिम 2 दिन का समय बचा है. वैसे तो पूरे देश में यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा, लेकिन अलवर में यह अभियान 21 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. अलवर जिले में अलवर, अलवर ग्रामीण, थानागाजी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर और राजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में राम मंदिर निर्माण अभियान समिति के तत्वावधान में धन संग्रहण का कार्य 21 फरवरी तक चलेगा. ये जानकारी समिति के जिला मंत्री सतीश शर्मा ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

अलवर में अंतिम चरण में राम मंदिर निधि समर्पण महाअभियान

जिला मंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि संघ की दृष्टि से 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलकर गठित जिले में अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक राशि का धन संग्रह हो गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अलवर जिला तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें अलवर के हिसाब से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का संग्रहण हो गया है.

पढ़ें:राष्ट्रीय मरू उद्यान इलाके में जैव विविधता और वन परिदृृश्यों के संरक्षण के लिए ग्रीन एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट चलेगा...

प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ने बताया कि निधि समर्पण अभियान के अंतिम 2 दिन शेष हैं. इस दौरान जिले के हर एक गांव, नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड स्तर तक कार्यकर्ता 2 दिनों में राम रथ ले जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करेंगे. जिले के धन संग्रह अभियान के दौरान अलवर के प्रसिद्ध उद्योगपति विजय डाटा ने एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का समर्पण किया है. वहीं, समिति के कोषाध्यक्ष प्रमुख श्री कृष्ण गुप्ता ने 11 लाख से अधिक धनराशि मंदिर निर्माण के लिए दी, जबकि 6 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक धनराशि का समर्पण करने वाले दाताओं की संख्या 67 रही.

अलवर में इन स्थानों पर दानदाता अंतिम 2 दिनों में जमा कर सकेंगे समर्पण राशि-

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, केशव कृपा, कुश मार्ग, अलवर
मोबाइल नंबर- 9549888669

श्रीहरी मेडिकल स्टोर शिवाजी पार्क, रामलीला ग्राउंड के सामने, अलवर
मोबाइल नंबर- 96 9483 9089

राजलक्ष्मी फोटोस्टेट, कचहरी रोड, नई सड़क, लाजिया गेट, अलवर
मोबाइल नंबर- 6375014690

कार्यालय श्री कृष्ण गुप्ता, 305 वंडर मॉल, अलवर
मोबाइल नंबर- 7838696969

Last Updated : Feb 20, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details