राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः फल सब्जी मंडी 2 दिन रहेगी बंद, पूरी मंडी होगी सैनिटाइज - कोविड-19

अलवर में शनिवार को हुए बैठक में 2 दिन मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया. बंद के दौरान में पूरी फल सब्जी मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके.

Mandi will be sanitized, फल सब्जी मंडी रहेगी बंद
फल सब्जी मंडी 2 दिन रहेगी बंद

By

Published : May 9, 2020, 10:44 PM IST

अलवर. कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए 12 और 13 मई को फल-सब्जी मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया है. इन 2 दिनों में पूरी फल सब्जी मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा और मंडी के अंदर कोरोना वायरस नहीं फैले इसके लिए तमाम इंतजाम किए जाएंगे. वहीं प्रत्येक सोमवार को फल सब्जी मंडी को बंद रखा जाएगा और सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके.

फल सब्जी मंडी 2 दिन रहेगी बंद

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना जांच में जोधपुर ने दुनिया के कई बड़े देशों को इस फॉर्मूले के आधार पर पछाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

फल सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र छाबड़ा और संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि 2 दिन मंडी बंद रखने का निर्णय शनिवार को हुई बैठक में लिया गया हैं. मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में आ रही परेशानियों को देखते हुए अब प्रशासन के सहयोग से आढ़ती यूनियन नियमों की पालना के लिए मंडी बंद रखने के दौरान आवश्यक तैयारी किए जाएंगे.

इन 2 दिनों में मंडी को प्रशासनिक सहयोग से पूर्ण साफ कराया जाएगा. साथ ही प्रत्येक दुकान प्रॉपर सैनिटाइज कराई जाएगी. वहीं कोरोना वायरस से किस प्रकार बचा जाए, इस संबंध में एलईडी बोर्ड और डिस्प्ले बैनर मंडी प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे.

पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में भी जस की तस बनी रही बूंदी की आर्थिक स्थिति, पढ़ें- विस्तृत रिपोर्ट..

साथ ही फल सब्जी मंडी संबंधित जिंसों को अलवर जिले में भेजने में उत्पादक स्थानों से अलवर मंगाने में जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उस संबंध में भी प्रशासन से चर्चा कर उचित रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा. जिससे जिले के घर-घर तक फल सब्जी की पहुंचाई जा सके. इन 2 दिनों में इन संपूर्ण विषयों पर व्यवस्था करते हुए गुरुवार से पुनः मंडी प्रतिदिन खोली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details