राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता सेनानी गिल्लूराम का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया अंतिम संस्कार - Freedom fighter died

बहरोड़ उपखंड के जटगावड़ा निवासी स्वतंत्रता सेनानी गिल्लूराम का शनिवार रात को निधन हो गया. जिसेक बाद रविवार को स्वतंत्रता सेनानी का उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

अलवर, freedom fighter died

By

Published : Oct 20, 2019, 3:58 PM IST

बहरोड़ (अलवर).स्वतंत्रता सेनानी गिल्लूराम का शनिवार रात को निधन हो गया. स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में आए कांग्रेस नेता डॉ. आरसी यादव ने बताया कि मृतक स्वतंत्रता सेनानी सन 1942 में नेहरू ब्रिगेड में भर्ती हुए थे और थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद सन 1946 को कोलकत्ता से रिहा किये गए थे.

स्वतंत्रता सेनानी गिल्लू राम का निधन

गिल्लू राम आजाद हिंद फौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ भी रहे और उनकी सेना में काम भी किया. भारत सरकार ने उन्हें ताम्रपत्र से सम्मानित किया था. उनके देहांत की सूचना पर गांव में शोक की लहर छा गई. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव 2019 : मंडावा और खींवसर सीटों पर थमा प्रचार का शोर, सोमवार को मतदान

इस दौरान बहरोड़ एसडीएम सुभाष यादव , डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव और डॉ. आरसी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details