अलवर.थैलेसीमिया रोगियों के लिए आयोजित शिविर में गुड़गांव के फोर्टिस हॉस्पिटल के ब्लड कैंसर थैलेसीमिया और बोन मेरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर विकास दुआ अलवर और डॉक्टर मानसी सचदेवा अलवर आए. शिविर में बच्चों के अंदर थैलेसीमिया, खून की कमी, प्लेटलेट्स का बार-बार कम होना और कैंसर बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया. शिविर लगाने वाले डॉक्टरों ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है. क्योंकि ऐसी गंभीर बीमारियों को लेकर आमजन में अभी जागरूकता की बहुत कमी है.
शिविर में आए डॉ. विकास दुआ ने बताया कि इस शिविर में बच्चों में ब्लड से रिलेटेड कितनी भी बीमारियां हैं, उनकी जांच की जाएगी. इस शिविर में माता-पिता के मन में जो भी बच्चों की बीमारी को लेकर सवाल है, उनका निराकरण किया जाएगा. संस्था की ओर से मेडिसन दी जाएगी और जांच की जाएगी. साथ ही संस्था की ओर से दवा भी लिखी हुई ज्यादा से ज्यादा दवा फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी.