राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अशोका फाउंडेशन की अनोखी पहल, दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित - निशक्त जनों को 100 ट्राई साइकिल

अलवर में शनिवार को अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से निशक्त जनों को 100 ट्राई साइकिल, 60 व्हील चेयर, 250 श्रवण यंत्र, ढाई सौ बैसाखी आदि वितरित किया गया.

alwar news, अलवर न्यूज, अलवर खबर, अशोका फाउंडेशन की अनोखी पहल
दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित

By

Published : Jan 11, 2020, 8:34 PM IST

अलवर.जिले में अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से शनिवार को हसन का मेवात नगर स्थित पल्लीवाल जैन महासभा भवन में निशक्त जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण निशुल्क वितरित किए गए. निशक्त जनों को 100 ट्राई साइकिल, 60 व्हील चेयर, 250 श्रवण यंत्र, ढाई सौ बैसाखी आदि वितरित किया गया.

दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित

फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनिया धीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त वीके तिवारी थे. वहीं अतिथि सहायक आयुक्त भविष्य निधि, शैलेंद्र जैन थे.उन्होंने बताया कि पहले हमारे फाउंडेशन की तरफ से गांव में जाकर निशक्त जनों को यह सामान वितरित किया जाता था. किन पहली बार हमने अलवर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया है और इस कार्यक्रम में जिले भर से आए निशक्त जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण निशुल्क वितरित किए गए.

पढ़ेंः टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

इस वितरण आयोजन में 100 ट्राई साइकिल, 60 व्हीकल चेयर, ढाई सौ श्रवण यंत्र, ढाई सौ बैसाखी आदि वितरित किए गए. सभी निशक्त जनों को संस्थान की ओर से भोजन भी कराया गया. इस दौरान इनकम टैक्स के ज्वाइंट डायरेक्टर धीरज जैन, विमल जैन डॉक्टर के के गुप्ता, मानक चंद गुप्ता आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details