अलवर.जिले में अशोका फाउंडेशन और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से शनिवार को हसन का मेवात नगर स्थित पल्लीवाल जैन महासभा भवन में निशक्त जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण निशुल्क वितरित किए गए. निशक्त जनों को 100 ट्राई साइकिल, 60 व्हील चेयर, 250 श्रवण यंत्र, ढाई सौ बैसाखी आदि वितरित किया गया.
फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनिया धीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त वीके तिवारी थे. वहीं अतिथि सहायक आयुक्त भविष्य निधि, शैलेंद्र जैन थे.उन्होंने बताया कि पहले हमारे फाउंडेशन की तरफ से गांव में जाकर निशक्त जनों को यह सामान वितरित किया जाता था. किन पहली बार हमने अलवर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया है और इस कार्यक्रम में जिले भर से आए निशक्त जनों को कृत्रिम अंग और उपकरण निशुल्क वितरित किए गए.