राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर-भरतपुर के ठगों ने की शर्मनाक करतूत, ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपए ठगे - अलवर में ऑनलाइन ठगी

अलवर में ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के मास्टरमाइंड पोस्टमैन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलवर से गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अलवर व भरतपुर से संचालित हो रहा था. यह लोग ऑनलाइन साइटों पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से फर्जी खातों में पैसा डलवा लेते थे. इस मामले में अलवर के मास्टरमाइंड पोस्टमैन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

fraud in the name of oxygen, online fraud in Alwar
ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी

By

Published : May 28, 2021, 9:26 AM IST

Updated : May 28, 2021, 10:22 AM IST

अलवर.ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीजों के परिजनों को सिलेंडर उपलब्ध कराने का झांसा देकर करीब 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलवर निवासी मास्टरमाइंड पोस्टमैन शिवलाल को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोग ऑक्सीजन सप्लायर बनकर इंटरनेट पर अपना नंबर उपलब्ध कराते थे. उसके बाद इमरजेंसी में कोविड के परिजन नंबर पर संपर्क करते तो उनसे हर सिलेंडर के 40 से 50 हजार रुपए भुगतान ऑनलाइन करवा लेते थे. इसके बाद फोन नंबर बंद कर देते थे.

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी

आरोपी जिन खातों में पैसे जमा करवाते थे, वो भी फर्जी नाम पते से खुलवाए हुए थे. पोस्टमैन डाक से आए बैंक खातों के एटीएम कार्ड को साथियों को उपलब्ध करा था. गिरोह के लोग इन्हें एक्टिव कर रकम निकालते थे. ठग कई सालों से यह खेल खेल रहे थे. दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट गहराया, तो उन्होंने कोविड मरीजों के परिजनों को शिकार बनाना शुरू किया.

ठगी की शिकार हुई दिल्ली के ऋषि नगर रानी बाग निवासी नंदिनी सूद की ओर से 6 मई 2021 को एक एफआईआर दर्ज कराई गई था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच पड़ताल शुरू की. टीम ने इंटरनेट पर उपलब्ध मोबाइल नंबर, उनकी लोकेशन और रकम जमा करने के लिए दिए गए बैंक खाते आदि की साइबर सेल से जांच कराई.

पढ़ें-कोटा: आपसी कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई की ली जान, गिरफ्तार

इसमें ठगी के तार अलवर और भरतपुर जिले से जुड़े गिरोह के मिले. भरतपुर जिले के बावड़ी और पथेड़ी क्षेत्र से ऑपरेट हो रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने दिल्ली व एनसीआर में 60 से 70 लाख रुपए की ठगी की है. दिल्ली पुलिस की टीम के अनुसार ठगी की रकम जिस खाते में जमा की जा रही थी. उस खातेदार का पता काला कुआं अलवर लिखा गया था. किसी भी बैंक खाते में मकान नंबर नहीं था. इसके बाद डीसीपी मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम अलवर आई.

टीम ने अलवर के काला कुआं एरिया में उन नामों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस पर काला कुआं क्षेत्र के पोस्टमैन शिव लाल शर्मा निवासी भूगोल से जानकारी ली गई. शक होने पर पुलिस ने उसे निगरानी में लिया. गिरोह के लोगों से मिले होने के शक में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. ठगी गिरोह के साथ होना कबूला. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया व उसको अपने साथ दिल्ली ले गई. दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अलवर में डाक विभाग की तरफ से भी इस मामले में शिवलाल के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू की गई है.

Last Updated : May 28, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details