राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप - Gangrape and Poxo Act Alwar

अलवर में गैंग रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका से 4 युवकों ने गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि इस घटना के बारे में परिजनों या पुलिस को बताया तो उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल कर देने की धमकी दी है.

अलवर नाबालिग से गैंग रेप, Alwar minor gangrape News

By

Published : Sep 28, 2019, 2:34 PM IST

अलवर.थानागाजी में हुई गैंग रेप की घटना के बाद अलवर लगातार शर्मसार हो रहा है. जिले में गैंग रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अलवर में थानागाजी, बड़ौदा मेव, कठूमर, खैरथल, भिवाड़ी के बाद अब राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक में नाबालिग से गैंग रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप

बता दें कि जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबला गांव निवासी नाबालिग बालिका से 4 युवकों ने गाड़ी में बैठाकर ले गए और चन्दीपुरा की नदी में सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. आरोपियों ने पीड़िता और साथ ही पीड़िता के दोस्त आलोक को जान से मारने ओर उसकी बहन से भी दुष्कर्म करने की धमकी दी है.

नाबालिग पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीती रात करीब 10 बजे राजू उसे बुलाकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में बैठा कर ले गया था. गाड़ी में राजू के अलावा उसका दोस्त सोनू बैठा हुआ था. रास्ते में उन्हें प्रेम और अनिल मिल गए और उन्हें भी गाड़ी में बैठा कर साथ ले गए.

पढ़ेंः सरकार द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर योजना पटवारियों के चलते हुई फ्लॉप-शो

जब उनसे पीड़िता ने पूछा कि वे उसको कहा लेकर जा रहे है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उसे चुप कर दिया. इसके बाद चारों युवक लड़की को पहले तो चन्दीपुरा में एक बाड़े में लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद नदी में सुनसान जगह पर लेकर गए और वहां भी उसके साथ चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता की तबियत खराब हो गई तो वे रात करीब 2 बजे पीड़िता को उसके गांव में घर के पास छोड़कर चले गए.

बता दें कि पीड़िता को उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी दी है. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि इस घटना के बारे में परिजनों या पुलिस को बताया तो पीड़िता के दोस्त आलोक को जान से मार देंगे और उसकी बड़ी बहन से भी दुष्कर्म करने की धमकी दी है. आरोपियों के ओर से धमकी के बावजूद पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंः विश्व पर्यटन दिवस: अपनी बदहाली खुद बयां कर रहा बानसूर का एकमात्र किला

घटना की जानकारी मिलने के बाद अलवर पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल और एएसपी ग्रामीण विशनाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश के लिए 4 अलग-अलग टीम बनाकर रवाना की गई है. पुलिस ने राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीड़िता का मेडिकल करवाया है. पुलिस अधीक्षक अलवर देशमुख परिस अनिल ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उसे लेकर पुलिस राजगढ़ पहुंच रही है. बाकी आरोपियों की तलाश की जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details