राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: फसलों के बीच में अफीम की खेती करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

अलवर के माधोगढ़ क्षेत्र में फसलों के बीच अफीम की खेती करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार और भाई बंधु हैं.

अलवर की खबर, vicious crooks arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Mar 4, 2020, 11:00 PM IST

अलवर.जिले की एनईबी थाना पुलिस ने मालाखेड़ा थाना इलाके के माधोगढ़ क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती करने के मामले में 4 जनों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये चारों लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार और भाई बंधु हैं. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं.

फसलों के बीच अफीम की खेती कर रहे थे एक ही गांव के चार लोग

एनईबी थाने के एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि मालाखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत माधोगढ़ की सुकोल वाली ढाणी में गेहूं और सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती करने के मामले की मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर खेत में पहुंचे तो वहां 9 छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर अफीम की खेती करना पाया गया.मामले में 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए सुकोल वाली ढाणी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर निवासी जगदीश गुर्जर पुत्र नोन्दाराम जाति गुर्जर उम्र 50 साल और रमेश पुत्र नोन्दाराम जाति गुर्जर निवासी सुकोल वाली ढाणी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर व विश्राम उर्फ विस्या पुत्र हीरालाल उम्र 21 साल जाति गुर्जर निवासी सुकोल वाली ढाणी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर गिर्राज पुत्र कालूराम जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी सुकोल वाली ढाणी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

पढ़ें:नशे में महिला की बनाई अश्लील वीडियो, फिर धमकी देकर कई महिनों तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इस बात की पूछताछ की जा रही है कि यह अफीम की खेती कितने समय से कर रहे थे. आरोपियों द्वारा गेहूं और सरसों की फसल के बीच अलग-अलग जगह एक या दो क्यारियों में अफीम की खेती की जाती थी. मामले में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details