अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयों की 597 बॉटल को बोलेरो से ले जाते 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोलेरो और दवाइयों को जब्त कर लिया है.
थानाधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि बुधवार को उद्योग नगर थाना पुलिस सूचना पर पहुंची. 5 कार्टून जिनमें कुल 597, 100ml तरल पदार्थ से भरी बॉटल पैक का निरीक्षण करने पर उनके लेवल क्लेम के अनुसार प्रत्येक बॉटल पर वेल क्योरेक्स कफ सिरप एम एल अंकित पाया गया और प्रत्येक शीशी में कोडीन फॉस्फेट घटक मौजूद हैं जो कि एनडीपीएस कैटेगरी में आता है.
आरोपी जमशेद पुत्र सौदान निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदामेव, नासिर पुत्र जुहूरू निवासी पथरोड़ा थाना मालाखेड़ा, इस्लाम पुत्र लाला निवासी नांगल टप्पा थाना बड़ौदा मेव और बने सिंह पुत्र सुखाराम यादव निवासी नांगल टप्पा से उक्त स्वापक घटक युक्त औषधियों को रखने बाबत लाइसेंस और बिल वॉउचर पूछा तो नहीं होना बताया. कोडीन फॉस्फेट नारकोटिक ड्रग है का विक्रय और संग्रह एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 और 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी जमशेद, नासिर, इस्लाम और बने सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तरल पदार्थ से भरी 597 बॉटल और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है.