अलवर.जिले के स्थापना दिवस के रूप में जिले में चार दिवसीय मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर रविवार को दूसरे दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें विद्यार्थियों ने जमकर हिस्सा लिया. इस दौरान पुष्कर से आए सेंड स्टोन कलाकार ने हुई मिट्टी पर चित्रकारी उपेर कर लोगों को रोमांचित कर दिया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद के सीईओ विनय नगायच ने किया.
उन्होंने खिलाड़ियों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि परंपरागत खेलों को मत्स्य उत्सव में बढ़ावा दिया जाता है और उनमें लोगों की भागीदारी से उन्हें खुशी हो रही है. इस प्रतियोगिता में जब रस्साकशी प्रतियोगिता शुरू हुई तो दो टीमें बनाई गई. जिसमें एक टीम का नाम सीईओ टीम रखा गया तो वहीं दूसरी टीम का नाम डीईओ टीम रखा गया. इस रोमांचक प्रतियोगिता में सीईओ टीम ने डीईओ टीम को हराया. सीईओ की टीम जीतने के बाद विनय नगायच ने खिलाड़ियों को 501 रुपए इनाम के रूप में दिया. इसी दौरान लड़कियों की भी रस्साकशी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें भी बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया.