अलवर. किसान संवाद सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप, जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय पर कांग्रेस की तरफ से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. हमारे पड़ोसी देश में सस्ता पेट्रोल मिल रहा है, लेकिन यहां हालात खराब है.
दरअसल, अलवर में शुक्रवार को किसान संवाद सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें जिलेभर से आए किसानों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को अहम हो गया है. सरकार पूंजीपति के हाथों में बिक चुकी है, इसलिए सरकार को किसान में आम आदमी की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. देश के अन्नदाता के सामने कीलें बिछाई जा रही हैं व गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. सरकार अगर इतनी ही संवेदनशील है तो चीन भारत की सीमा में कैसे 17 किलोमीटर तक आ गया. चीन हाईवे बना रहा है व भवन का निर्माण हो रहा है. चीन की सीमा पर सरकार ने खाई क्यों नहीं खोदी. केंद्र सरकार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का गरीब व किसान पर ध्यान नहीं है.