राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बेटे मानवेन्द्र प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव - Corona Patients Number Raises Up In Alwar

पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह के बेटे मानवेन्द्र प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित (Former Union Minister Jeetendra Singh Son Manvendra Pratap Singh Detected Corona Positive) हो गए हैं. उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. लक्षणों के चलते मानवेन्द्र का टेस्ट कराया गया था. शनिवार को जो रिपोर्ट आई उसमें वो संक्रमित बताए गए. पूर्व मंत्री के निजी सचिव ने ये जानकारी दी है.

Jeetendra Singh Son Is Corona Positive
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बेटे मानवेन्द्र प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 16, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 1:34 PM IST

अलवर.सपरिवार अलवर के फूलबाग पैलेस आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के बेटे मानवेन्द्र और ड्राइवर सामंत कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव (Former Union Minister Jeetendra Singh Son Manvendra Pratap Singh Detected Corona Positive) आई है. दोनों को हलकी खांसी और जुकाम की शिकायत थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री के 5 सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिनमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दोनों में हलके लक्षण, हुए Quarantine

दोनों की हालत ठीक है. जितेंद्र सिंह के निजी सचिव देवेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. बताया कि दोनों की हालत ठीक है. हल्की खांसी व जुकाम के Symptoms हैं. इसके अलावा कोई दिक्कत की बात नहीं है. मानवेंद्र ने हलके लक्षण आने पर ही खुद को क्वॉरेंटाइन (Jeetendra Singh Son Self Isolate) कर लिया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका सैंपल लेकर जांच पड़ताल की थी.

पढ़ें- Corona guideline revised in Rajasthan : वीकेंड कर्फ्यू पर खुलेंगी दूध, फल, सब्जी सहित आवश्यक चीजों की दुकानें

पढ़ें- New Corona guideline In Rajasthan : कक्षा 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, जन अनुशासन कर्फ्यू शनिवार रात से सोमवार सुबह तक...

पढ़ें- CM Ashok Gehlot Appeal : ओमीक्रोन को लेकर लापरवाही करने वालों से गहलोत की अपील, कहा- पोस्ट कोविड घातक हो सकता है

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : कोरोना के 9676 नए मामले आए सामने, 8 मरीजों की मौत

अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी (Corona Patients Number Raises Up In Alwar)

प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. हालांकि इनमें अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है. ज्यादातर मरीज होम क्वॉरेंटाइन हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दवाइयों और उपचार की सुविधा उपलब्ध है.

जिले में 2 दिन से 1000 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.एक्टिव केसों की संख्या भी 4000 को पार कर चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं व चौकसी बरती जा रही है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details