राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पहुंचे अरुण चतुर्वेदी, गहलोत सरकार पर साधा निशाना...लगाए ये आरोप - ETV Bharat Rajasthan news

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी गुरुवार को अलवर पहुंचे. सर्किट हाउस (Arun Chaturvedi Targets CM Gehlot) में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस को केवल घोषणा करने वाली सरकार बताया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कमल का निशान ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

Arun Chaturvedi Targets CM Gehlot
अलवर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Aug 4, 2022, 9:16 PM IST

अलवर. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी गुरुवार को अलवर शहर पहुंचे. अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों (Arun Chaturvedi Targets CM Gehlot) से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार पर केवल घोषणा करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चार साल में धरातल पर कुछ नहीं आ पाया है. कांग्रेस चुनाव में युवाओं, किसानों एवं अन्य वर्गों से किए वादे पूरे नहीं हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

चतुर्वेदी ने सरकार पर आरोप लगाया कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में है. कांग्रेस सरकार ने इस दौरान केवल केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलने और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री शिलान्यास कर सिर्फ ताली बजवाने का कार्य करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन शहरों व गांवाें के संग अभियान में केवल राजनीतिक रसूख वाले लोगों को अवैध तरह से जमीनों का आवंटन किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस सरकार की इन नीतियों के खिलाफ आगामी 22, 23 व 24 अगस्त को हर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी.

पढ़ें. Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में चल रहा आंतरिक संघर्ष हमें मध्यावधि चुनाव की ओर ले जा रहा -अरुण चतुर्वेदी

भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अलवर में कलेक्टर, नगर परिषद चेयरमैन, एसएचओ भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं. थाना व चौकी बिक रही है. प्रदेश में महिला, दलित व अन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलवर की मूक बधिर बालिका को न्याय नहीं मिल सका है. इस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तकनीकी बिंदुओं को पूरा कर केन्द्र को भिजवाएं. मुख्यमंत्री खुद मीटिंग से गायब रहते हैं और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details