अलवर. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी गुरुवार को अलवर शहर पहुंचे. अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों (Arun Chaturvedi Targets CM Gehlot) से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार पर केवल घोषणा करने वाली सरकार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चार साल में धरातल पर कुछ नहीं आ पाया है. कांग्रेस चुनाव में युवाओं, किसानों एवं अन्य वर्गों से किए वादे पूरे नहीं हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
चतुर्वेदी ने सरकार पर आरोप लगाया कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में है. कांग्रेस सरकार ने इस दौरान केवल केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम बदलने और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री शिलान्यास कर सिर्फ ताली बजवाने का कार्य करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन शहरों व गांवाें के संग अभियान में केवल राजनीतिक रसूख वाले लोगों को अवैध तरह से जमीनों का आवंटन किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस सरकार की इन नीतियों के खिलाफ आगामी 22, 23 व 24 अगस्त को हर विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी.