बहरोड़ (अलवर).कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह यादव शुक्रवार को बहरोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता की और किसानों के समर्थन में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि देश में अघोेषित इमरजेंसी का दौर चल रहा है. तानाशाही का राज चल रहा है. डेमोक्रेेसी को उखाड़कर फेंक दिया गया है. किसान के खिलाफ तीन कृषि बिल आनन फानन में राज्य सभा में पास करके, ये कह दिया गया कि ये बिल किसान के पक्ष में है, जबकि भारत का कोई भी किसान इसको स्वीकार नहीं कर रहें.
बहरोड़ पहुंचे पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव ने की प्रेस वार्ता , कहा- देश में चल रहा अघोषित इमरजेंसी का दौर - Farmers movement
शुक्रवार को बहरोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी का दौर चल रहा है. डेमोक्रेेसी को उखाड़कर फेंक दिया गया है. कृषि बिलों को भारत का कोई भी किसान स्वीकार नहीं कर रहा है. मोदी डैमोक्रसी में विश्वास करते हैं तो इन तीनों बिलों को वापस लें.
उन्होंने कहा कि किसान तीनों बिलों के विरोध में दिल्ली और अन्य बोर्डरों पर बैठे हुए हैं. पानी की बौछार सह रहे हैं. पुलिस का अत्याचार सह रहे हैं और ये आंदोलन अब घर- घर में जा रहा है. मोदी डैमोक्रसी में विश्वास करते हैं तो बहुत सम्मान से इन तीनों बिलों को वापस लें. फिर उनके साथ मिल बैठकर एमएसपी, मंडियों और स्टोरेज को लेकर जो बात उन्होंने खुद स्वीकार की है कि हमने गलती की है, इनको दुरूस्त करेंगे. उनको समायोजित करके नए बिल लाए.
पढ़ें:सीएम गहलोत ने पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रुपये प्रतिमाह
डॉ. कर्ण सिंह यादव ने कहा किअ बकी बार किसानों के साथ-साथ सभी वर्ग एक साथ हैं. इस मामले में जाति, धर्म औक पार्टी इन सबसे उपर उठकर किसान को ही बचाना है. देश के बड़े व्यापारियों को किसानों के उपर लाकर बैठाया जा रहा है. ये सब अब चलने वाली नहीं है।
बाइट- डॉ करण सिंह यादव - पूर्व सांसद अलवर