अलवर. पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने बुधवार को सामान्य चिकित्सालय में दो वातानुकूलित एंबुलेंस और एक एक्स-रे की मशीन भेंट की हैं. साथ ही डॉ. करण सिंह यादव ने इन वातानुकूलित एंबुलेंस का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान और अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे. वहीं सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कहा कि, सांसद रहते हुए उनकी हमेशा कोशिश रही कि, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में जितना संभव हो सके उतना प्रयास करें. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने सांसद कोटे से जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल में मशीनों के लिए 25 लाख रुपए दिए थे. क्योंकि एक सांसद दूसरे जिले में सिर्फ 25 लाख रुपए ही दे सकता है. लेकिन वो मशीनें आज भी एसएमएस हॉस्पिटल में बेहतर ढंग से काम कर रही हैं. वो खुद एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक भी रह चुके हैं और इसलिए उन्होंने ये राशि उपलब्ध कराई थी. हर जनप्रतिनिधि को चिकित्सा विभाग में जितना ज्यादा हो सके उतना देना चाहिए. वर्तमान में कोरोना महामारी फैली हुई है, इसमें तो जितना ज्यादा जनप्रतिनिधि देगा उतना ही अच्छा रहेगा.