राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निशुल्क भोजन केंद्र का पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने किया निरीक्षण, खुद तैयार करवाए खाने के पैकेट - Gyandev Ahuja prepared food packets

अलवर शहर में कोरोना महामारी से प्रभावित जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन केंद्र का पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भोजन व्यवस्था और वितरण के बारे में जानकारी ली और खुद भोजन के पैकेट भी तैयार किए.

अलवर में निशुल्क भोजन केंद्र, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, ज्ञानदेव आहूजा ने तैयार कराए भोजन पैकेट, free food center in alwar,  Former MLA Gyandev Ahuja , free food center inspection in alwar
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भोजन केंद्र का निरीक्षण किया

By

Published : Jun 6, 2021, 4:40 PM IST

अलवर. श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवं विजन संस्थान अलवर के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना से शहर में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे निशुल्क भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अवलोकन किया. इस दौरान आहूजा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन बनवाया व पैकेट तैयार किए.

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भोजन केंद्र का निरीक्षण किया

समिति की ओर से सोमवंशी धर्मशाला में आश्रय स्थल के साथ प्रतिदिन प्रात एवं सायंकाल को करीब 1 हजार भोजन के पैकेट का निशुल्क घर-घर और सरकारी व निजी चिकित्सालयों में वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कोरोन काल में 23 मई से निरंतर जारी है. इसके अलावा समिति की ओर से एंबुलेंस व्यवस्था की गई है, जो कोरोना मरीजों को अस्पताल व घर लाने ले जाने की निशुल्क सुविधा देती है.

पढ़ें:भाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में

भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने निशुल्क भोजन केंद्र का जायजा लिया. आहूजा ने यहां कार्यरत लोगों की सराहना कर हौसला अफजाई की. इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया. आहूजा ने इस समिति की सराहना करते हुए कहा कि श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवं विजन संस्थान अलवर की ओऱ से इस महामारी और कोरोना के कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के परिजनों एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है. यह बड़ा ही परोपकारी एवं पुनीत कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details