अलवर. श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवं विजन संस्थान अलवर के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना से शहर में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे निशुल्क भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अवलोकन किया. इस दौरान आहूजा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन बनवाया व पैकेट तैयार किए.
समिति की ओर से सोमवंशी धर्मशाला में आश्रय स्थल के साथ प्रतिदिन प्रात एवं सायंकाल को करीब 1 हजार भोजन के पैकेट का निशुल्क घर-घर और सरकारी व निजी चिकित्सालयों में वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कोरोन काल में 23 मई से निरंतर जारी है. इसके अलावा समिति की ओर से एंबुलेंस व्यवस्था की गई है, जो कोरोना मरीजों को अस्पताल व घर लाने ले जाने की निशुल्क सुविधा देती है.