अलवर. वसुंधरा समर्थक (Vasundhara Raje) माने जाने वाले पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रोहिताश्व शर्मा लगातार प्रदेश अध्यक्ष और उसका साथ देने वाले नेताओं पर हमलावर हो रहे हैं. रोहिताश्व शर्मा ने बुधवार को भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक जो लोग 'भस्मासुर' थे वो आज वे वैध बनकर मरहम पट्टी लगा रहे हैं. राजीनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता. हर कोई नेता मौके की तलाश में रहता है.
22 साल पुराने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के वायरल लेटर को लेकर भी रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि हमारे सलाहकार लेटर बम को डिफ्यूज करने के बजाय इस मामले को सुलगाने में लगे हुए है. प्रदेश अध्यक्ष और हमको यह समझना होगा की मामले की असलियत क्या है. प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के कद्दावर लोगों की असली पहचान करनी होगी.
पढ़ेंःमैं रोहिताश्व शर्मा के बयान से इत्तेफाक नहीं रखता, पार्टी ने उन्हें नोटिस भेज दिया हैः सतीश पूनिया
दरअसल सतीश पूनिया के बतौर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के दौरान 22 साल पहले लिखे गए लेटर बम मामले में हाल ही में राजेंद्र राठौड़ ने पूनिया का बचाव करते हुए मीडिया में बयान दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि विरोधियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. अब उसी बयान पर पूर्व मंत्री रोहिताश्व कुमार ने यह कटाक्ष किया है.
पढ़ेंःवसुंधरा समर्थक का पूनिया पर निशाना, रोहिताश्व शर्मा ने नाम लिए बगैर कही ये बड़ी बात
पढ़ेंःराजस्थान भाजपा में फूटा 22 साल पुराना लेटर बम, अब नेताओं में चल रहा शह-मात का खेल
यहां आपको यह भी बता दें कि रोहिताश्व शर्मा को भाजपा संगठन ने गलत बयानबाजी मामले में पिछले दिनों ही नोटिस जारी कर 15 दिनों में अपना स्पष्टीकरण पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद से लगातार रोहिताश शर्मा चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन खुद की पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रोहिताश शर्मा पर तीखे हमले बोल रहे हैं.