अलवर. देश में चल रही आर्थिक मंदी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति पूरी तरीके से गलत है. इसलिए देश के हालात खराब हो रहे हैं. वहीं उन्होंने मनमोहन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरा विश्व मंदी में था, उस समय भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश को मंदी से दूर रखा था.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सामने इस समय आर्थिक संकट आने वाला है. दिवाली आ चुकी है, लेकिन उसके बाद भी बाजार सूने पड़े हुए हैं. लोग खरीदारी के लिए दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि कंपनियों की तरफ से लुभावने डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. उसके बाद भी हालात खराब है. उन्होंने कहा कि देश में पैसे का सरकुलेशन पूरी तरीके से ठप हो चुका है. उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए कहा कि इन नीतियों के चलते देश की हालत खराब हो रही है. वहीं मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान आर्थिक स्थिति देश की खराब थी. उस समय मनमोहन सिंह रिफॉर्म लेकर आए. उस समय देश के पास ना तो गोल्ड था, ना ही डॉलर थे. उस स्थिति से देश को निकाला गया था. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की.