राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली - पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का मोदी सरकार पर हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश में चल रही आर्थिक मंदी पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की.

मंदी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, Former Union minister Jitendra Singh on recession, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का मोदी सरकार पर हमला, Former Union Minister Jitendra Singh attacked Modi government

By

Published : Oct 17, 2019, 8:39 AM IST

अलवर. देश में चल रही आर्थिक मंदी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति पूरी तरीके से गलत है. इसलिए देश के हालात खराब हो रहे हैं. वहीं उन्होंने मनमोहन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरा विश्व मंदी में था, उस समय भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश को मंदी से दूर रखा था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना

जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सामने इस समय आर्थिक संकट आने वाला है. दिवाली आ चुकी है, लेकिन उसके बाद भी बाजार सूने पड़े हुए हैं. लोग खरीदारी के लिए दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि कंपनियों की तरफ से लुभावने डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. उसके बाद भी हालात खराब है. उन्होंने कहा कि देश में पैसे का सरकुलेशन पूरी तरीके से ठप हो चुका है. उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए कहा कि इन नीतियों के चलते देश की हालत खराब हो रही है. वहीं मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान आर्थिक स्थिति देश की खराब थी. उस समय मनमोहन सिंह रिफॉर्म लेकर आए. उस समय देश के पास ना तो गोल्ड था, ना ही डॉलर थे. उस स्थिति से देश को निकाला गया था. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की.

पढ़ें:ओला और चौधरी परिवार की राजनीतिक अदावत के बीच हनुमान बेनीवाल ने पढ़े शीशराम की तारीफ में कसीदे

उन्होंने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कुछ लोगों की मनमानी चल रही है. आए दिन आरबीआई के अधिकारियों को बदल दिया जाता है तो वहीं सरकार के आला नेता फोटो सेशन कराने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में नाटकबाजी और कहानियां ज्यादा चल रही है. लेकिन आर्थिक नीतियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने हाल ही की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बड़ी बात क्या हो सकती है जब देश के फाइनेंस मंत्री के पति सामने आकर यह बोले कि पुरानी नीतियों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार इस देश को बीच चौराहे पर छोड़कर जाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details