राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुछ ताकतें देश में भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही हैंः जितेंद्र सिंह - देश में भाईचारे को तोड़ना

ईद के मौके पर सोमवार को नया बास सर्किल के पास ईदगाह में मुख्य नवाज अदा की गई. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेतागण मौजूद रहे. पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के हालात इस समय बड़े नाजुक हैं. कुछ ताकतें देश का भाईचारा तोड़ने में लगी हुई हैं.

former minister jitendra singh, people of alwar occasion of eid, ईद का त्योहार, भाइचारे का संदेश

By

Published : Aug 12, 2019, 5:08 PM IST

अलवर.जितेंद्र सिंह ने ईद के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन 36 बिरादरियों के भाईचारे का दिन है. उन्होंने कहा कि मौलवी साहब ने अमन चैन के लिए दुआएं कराई है. देश में कुछ ऐसी ताकते हैं, जो देश को तोड़ना चाहती हैं. वह लोगों का भाईचारा बिगाड़ना चाहती हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

ईद के मौके पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि देश के सामने विकट परिस्थितियां पैदा हुई हैं. आज का त्योहार ऐसी ताकतों का मुकाबला करेगा और कुछ लोग भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है, यह पूरी तरह से गलत है.

यह भी पढ़ेंः शांति और हर्षोउल्लास से मनाई गई बकरीद...एक दूसरे के गले लग दी मुबारकबाद

उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि जिस तरह से अलवर को यहां की जनता से बिना पूछे दिल्ली में शामिल कर दिया जाए. उसी तरह से कश्मीर के लोगों के साथ किया गया है. उन्होंने समूह से प्रार्थना करते हुए कहा है कि अमन चैन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें. सभी को मिलकर करना चाहिए. ऐसी ताकतें जो जन भावना के खिलाफ जाती हैं. उनका मुकाबला करने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि देश की जनता एक है, जिस तरह से सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है वह सरासर गलत है.

यह भी पढ़ेंः करौलीः ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन - चैन की दुआ

उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाया जा रहा है, जो भी निर्णय होता है. जनता की सलाह-मशवरा से होता है. उन्होंने कहा कि आज वे भी चुनाव लड़ते हैं. जनता को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाता है. आम जन की आवाज को ठेस पहुंचाकर कोई काम नहीं किया जाता है. देश के गृहमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके बारे में सबको पता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details