अलवर. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को अलवर पहुंची (Former CM Vasundhara Raje reached Alwar on Saturday). अलवर के सर्किट हाउस में वसुंधरा राजे के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. वहींं कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेता गायब नजर आए.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर के सर्किट हाउस में पहुंची. पूर्व सीएम का सुबह से हजारों कार्यकर्ता इंतजार कर रहे. कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा की विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश की जनता ने उनका साथ दिया है. उसी साथ की बदौलत आज खड़ी हुई हूं. इसलिए वह जनता के बीच मौजूद हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रत्येक परिस्थितियों में उनके साथ रहती हैं. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह सीधे निजी कार्यक्रम में चली गईं.