अलवर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को (Vasundhara Raje in Alwar) अलवर पहुंचीं. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति और धर्म के नाम (Vasundhra Raje commented on Caste Religion) पर लोगों को बांटा जाता है. भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है. इसके सभी पदाधिकारी हमारे घर के सदस्य हैं. हमें मिलकर काम करना होगा और प्रदेश को तरक्की पर लेकर जाना होगा.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतमल जैन के निधन व पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा की पत्नी के निधन पर उनके परिजनों से मिलने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Raje express condolences in Alwar) अलवर पहुंची हैं. अलवर के केंद्रीय विद्यालय में उनका हेलिकॉप्टर उतरा. उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पढ़ें : Mahesh Joshi Counterattack on Hindu-Hindutva Politics : BJP-RSS ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की : महेश जोशी
इस मौके पर अलवर के विधायक, पूर्व विधायक, मंडलों के अध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. राजे ने संबोधित करते हुआ कहा कि राजनीति में जाति और धर्म के आधार (Vasundhra Raje commented on Caste Religion) पर लोगों को बांटा जाता है. बीजेपी एक परिवार है. हमें मिलकर काम करना होगा और प्रदेश को तरक्की पर लेकर जाना होगा.
उन्होंने कहा कि 36 कौम के लोगों को साथ लेकर चलने वाला साहसी व्यक्ति कौन है? राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है. हादसा होता है और मुसीबत आती है, तो उसमें आंसू पौछने वाला कौन है? वहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
इस पर वसुंधरा ने कहा कि लगता है लंबे समय से गले लगने का मौका नहीं मिला है. अगर मुझे ऐसा पता होता तो मैं अलवर पहले आ जाती. मंच से उन्होंने कहा कि वो राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं करेंगी. यह प्रदेश शहीदों का प्रदेश है और अलवर के सैनिक हर मोर्चे पर खड़े हुए हैं.
वसुंधरा राजे ने झुंझुनू में शहीदों के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि...
वसुंधरा राजे मंगलवार को अलवर से पहले झुंझुनू के धरड़ाना खुर्द पहुंची. जहां उन्होंने शहीद कुलदीप सिंह राव और भैसावता कला के शहीद सुजान सिंह नरूका को श्रद्धांजलि (Raje express condolences in jhunjhunu) अर्पित की. जिसके बाद राजे ने दोनों परिवारों को ढांढस बंधाया. राजे ने कहा कि झुंझुनू वीरों की भूमि है. झुंझुनू के लाड़ले देश की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं और देश के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं.
पढ़ें : Dotasra Controversial Statement : कहा- मीडिया को खुराक नहीं देंगे तो इधर-उधर ताका झांकी करके BJP से खुराक लेकर हमारे खिलाफ छापेंगे
सबसे पहले राजे शहीद कुलदीप सिंह राव के घर पहुंची. जहां उन्होंने कुलदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी. राजे ने परिजनों से बात की और उनका ढांढस भी बंधाया. उन्होने कहा कि शहीद कुलदीप सिंह ने देश का मान बढ़ाया है. कुलदीप देश का लाड़ला बन गया है. कुलदीप का परिवार देशभक्त परिवार है.
वसुंधरा राजे ने झुंझुनू में शहीदों को दी श्रद्धांजलि जिसके बाद राजे ने शहीद सुजान सिंह नरूका के घर पहुंचकर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. राजे ने कहा धन्य है वीरधरा की वह मां जिसने देशभक्त बेटे को जन्म दिया. हम सभी को दोनों शहीदों की शहादत पर गर्व होना चाहिए. यह वीरधरा है यहां के हर युवक में देशभक्ति का जज्बा है. सीमा पर जाकर जवान देश की रक्षा करते है. वहीं हेलीपैड के पास ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दो मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.