राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मृत बेटे को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे पिता को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया फोन, न्याय दिलाने का भरोसा - alwar news

मृत इंजीनियर राहुल शर्मा के पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं. ऐसे में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फोन कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पूर्व मुख्यमंत्री , वसुंधरा राजे,  रोहिताश शर्मा , धरने पर परिवार, इंजीनियर राहुल शर्मा, अलवर समाचार , former chief minister,  Vasundhara Raje, Rohitash Sharma, alwar news
धरने पर बैठे पिता को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया फोन

By

Published : Jun 27, 2021, 9:51 PM IST

अलवर.प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) ने रविवार को इंजीनियर राहुल शर्मा के पिता से फोन पर बात की और उनको न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया. राहुल शर्मा के पिता, 3 साल की बच्ची उनकी पत्नी व मां के साथ अन्य लोग न्याय के लिए कई दिनों से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. कोरोना होने के बाद अलवर से जयपुर जाते समय रास्ते में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण राहुल शर्मा की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई.

एंबलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से हुई थी मौत

अलवर के 200 फुट रोड स्थित मंगलम सोसायटी में रहने वाले इंजीनियर राहुल शर्मा का कोरोना संक्रमित होने पर अलवर के एक निजी अस्पताल में कई दिनों तक इलाज चला. हालत खराब होने पर अस्पताल ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर ले जाते समय दौसा के पास एंबुलेंस में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण राहुल की मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में निजी अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई.

धरने पर बैठे पिता को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया फोन

पढ़ें:राहुल शर्मा मौत प्रकरणः पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा

न्याय के लिए धरने पर बैठे

जिला कलेक्टर ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर परेशान परिजन न्याय के लिए भटकते रहे. अंत में पूरा परिवार न्याय के लिए शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गया. परिवार मृतक राहुल की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व राहत पैकेज देने की मांग कर रहा है.

कई मंत्रियों ने दिया था आश्वासन

अब तक पीड़ित परिवार से भाजपा के सभी नेता विधायक मिल चुके हैं. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी भी उनको न्याय का भरोसा दिलवा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी अभी तक इस मामले में सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. रविवार को पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान वसुंधरा मंच की तरफ से परिवार को मदद उपलब्ध कराई गई. साथ ही प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतक के पिता से फोन पर बात करके न्याय का भरोसा दिलाया.

पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी से पिता की मौत, दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठी 3 साल की बेटी

वसुंधरा ने फोन कर की बात

वसुंधरा राजे ने इस मामले में वरिष्ठ आईएएस अखिल अरोड़ा व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने के लिए कहा है. रोहिताश शर्मा ने कहा कि इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से भी समय मांगा गया है. साथ ही जिला कलेक्टर से भी इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक की छोटी बच्ची के स्नातक की पढ़ाई का खर्च शहर विधायक संजय शर्मा व ब्राह्मण समाज की तरफ से उठाया जाएगा. इसके अलावा लगातार सामाजिक संस्थाएं आगे आकर राहुल शर्मा के परिजनों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details