अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी चुनावों में हार रही है. राज्य सरकार हार के डर से अलग-अलग टुकड़ों में पंचायत चुनाव करवा रही है. गहलोत सरकार की कोरोना गाइडलाइन सिर्फ धार्मिक आयोजनों पर लागू होती है. पंचायत चुनावों में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना जेएनयू के कन्हैया कुमार से भी की.
पढ़ें- गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज
गोरक्षा पर बेबाक बोलने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टुकड़ा टुकड़ा गैंग का सरगना बता दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस को अपनी हार दिखाई दे रही थी. इसलिए गहलोत सरकार अलग-अलग जिलों में चुनाव करवा रही है.
अलवर और धौलपुर में भाजपा का जिला प्रमुख बनेगा
आहूजा ने कहा कि जब कोरोना का प्रभाव है तो राज्य में चुनाव क्यों हो रहे हैं? अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. उन्होंने दावा कि दोनों जिलों में भाजपा का जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख बनेगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद संकट है. राज्य में 3 लाख 82 हजार खाद के कट्टों की आवश्यकता थी, लेकिन गहलोत सरकार ने केवल 82 हजार खाद के कट्टों की डिमांड केंद्र सरकार से की. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. राज्य में बिजली संकट है.