अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया होगा जब एक दिन में पर्यटकों को पांच बाघ दिखाई दिए हैं. यह देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक सरिस्का घूमने के लिए प्रतिदिन अलवर पहुंच रहे हैं. शनिवार को सरिस्का के जंगल के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. सरिस्का में 80 जिप्सियों व 20 केंटरों में करीब एक हजार पर्यटकों ने सरिस्का में सफारी का आंनद लिया.
सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार का दिन सरिस्का के लिए खासा रोमांचक रहा. शनिवार को रिकॉर्ड एक हजार पर्यटकों ने भ्रमण कर सरिस्का की जैव विविधता और वन्यजीवों की खूबसूरती के नजारे का आनंद लिया. यहां आने वाले पर्यटकों को एक दिन में अलग-अलग जगहों पर पांच बाघ और बाघिन नजर आए. ऐसे में यह दिन इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि सरिस्का में घूमने आए पर्यटकों को एक ही दिन में 5 बाघ दिखाई दिए हों.