राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी...खराब मिठाइयों को कराया नष्ट

दीपावली से पहले मिठाइयों में मिलावट पर नकेल कसने के लिए अलवर के खाद्य विभाग टीम ने गुरुवार को छापेमारी कार्रवाई की. टीम ने मिष्ठान भंडारों के गोदामों पर कार्रवाई करते हुए खराब मिठाइयों आदि को नष्ट कराया.

अलवर, food department alwar

By

Published : Oct 25, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:57 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले में दीपावली से पहले 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के जरिए अलवर खाद्य विभाग की टीम ने बानसूर के दर्जनभर मिठाईयों की दुकान और गोदाम में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने कई मिष्ठान भंडारों के गोदामों में छापेमारी की, जिसमें मिठाइयों के सैंपल लिए गए.

खाद्य विभाग टीम ने मिष्ठान भंडारों के गोदामों में की छापेमारी

छापेमार कार्रवाई के दौरान मिलावट खोरों में हडकंप मच गया. ट्रांस-फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आरुन खान ने बताया कि दीपावली पर्व पर मिलावटी मिठाईयों के तहत अभियान चलाकर बानसूर मे हलवाईयों के गोदामों पर जाकर छापामार कार्रवाई की गई.

पढ़ें:नकली पैर में छुपाकर ड्रग्स की सप्लाई, जयपुर पुलिस के 'ऑपरेशन डिकॉय' में खुले तस्करी के चौंकाने वाले तरीके

इसमें जोधपुर मिष्ठान भंडार और रूपा मिष्ठान भंडार के गोदाम पर कलाकंद के नमूने लिए गए और खराब जलेबी, पुरानी कोल्ड-ड्रिंक और खराब लड्डुओं को नष्ट करवाया गया. साथ ही कारखानों पर गंदगी होने की वजह से कारखाना मालिक को नोटिस भी जारी किया गया. खाद्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details