अलवर. दिवाली से एक दिन पहले छोटी दीपावली के दिन सुबह के समय अलवर के मालाखेड़ा में बड़ी मात्रा में मिलावटी और नकली मावा पकड़ा गया. इसके बाद प्रशासन और खाद्य विभाग ने शाम को अलवर शहर में कलाकंद के नामी व्यवसाइयों के यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए.
अलवर में कुछ मिठाई व कलाकंद व्यवसाई ऐसे हैं, जिनका कलाकंद देश के अलावा विदेशों में भी सप्लाई होता है. अलवर का कलाकंद पूरे देश विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. त्यौहार के मौके पर कलाकंद व मावा की डिमांड कई गुना अधिक हो जाती है. ऐसे में मिलावट खोर मुनाफा कमाने के चक्कर में जमकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं. आए दिन मिलावट की शिकायतें भी मिलती है. अलवर के मालाखेड़ा में पुलिस प्रशासन की टीम ने 800 किलो नकली व मिलावटी मावा पकड़ा.