अलवर.राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को सुनिश्चित करवाने के लिए रविवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में दुकानदारों को समझाइश करने और 11 बजे तक दुकान बंद कराने को लेकर शहर के बाजारों में पुलिस टीम द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है. वहीं एसपी कलेक्टर ने कहा कि यदि हम अब भी नहीं संभले तो आने वाला समय हमारे लिए घातक हो सकता है. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे गए.
अलवर में कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने के लिए DM-SP ने निकाला फ्लैग मार्च जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आवश्यक सेवा के तहत आने वाले बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. इसकी पालना को लेकर दुकानदारों को समझाइश की जा रही है और गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है.
फ्लैग मार्च के दौरान भी माइक से दुकानदारों को स्पष्ट कहा गया कि 11 बज चुके हैं. अब घर जाइए अनावश्यक खड़े नहीं रहे. बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी जवान, एनसीसी और पुलिस मित्र ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके जरिए आमजन को स्पष्ट संदेश दिया गया कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का 100 प्रतिशत पालन करने में ही सब का बचाव है. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे गए.
यह भी पढ़ें-जिंदगी का 'टीकाकरण' : डॉक्टर्स का दावा - कोरोना वैक्सीन टाल सकती है मौत का खतरा
अलवर में 11 बजे बाद अधिकतर बाजार सुने हैं. वैसे पिछले सप्ताह से ही राज्य सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया था. वैसे वीकेंड कर्फ्यू के दिन बाजार सुने ही रहते हैं. सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकानें 11 बजे तक ही खुल सकेंगे. इस दौरान भी बाजारों में भीड़ दिखी तो प्रशासन और ज्यादा सख्ती करने को तैयार है.