राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाते 5 बुकी को किया गिरफ्तार

अलवर पुलिस और क्यूआरटी स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 5 बुकी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 27 हजार नगद, 19 मोबाइल, एलईडी और अन्य सामान बरामद किया है.

सट्टा लगाते हुए 5 बुकी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2019, 8:17 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना पुलिस और क्यूआरटी स्पेशल टीम ने देर रात तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 5 बुकी को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 27 हजार नगद, 19 मोबाइल, एलईडी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब भी बरामद किया है.

सट्टा लगाते हुए 5 बुकी गिरफ्तार

बता दें कि अलवर में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर लगातार सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है. सदर थाना पुलिस और क्यूआरटी स्पेशल टीम ने नजर रखते हुए कार्रवाई की. क्यूआरटी स्पेशल टीम ने शनिवार रात सदर थाना क्षेत्र में सदर थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.

सदर थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि चिकानी के समीप मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैटों में ऑनलाइन क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: राइट टू हेल्थ बिल लाने से पहले सरकार स्वास्थ्य योजना को सही करे: कालीचरण सराफ

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बुकी प्रवीण मित्तल, राजेश शर्मा, जय आहूजा, सुशील सिंह भाटी, तरनदीप सिंह को तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग मैचों पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी युवक अलवर शहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 27 हजार नगद 19 मोबाइल एक एलईडी और साथ ही हिसाब का रजिस्टर जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details