राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी - अलवर डिटेंशन सेंटर

अलवर जेल परिसर में बने विदेशी नागरिक अभिरक्षा केंद्र में वतन वापसी की बाट देख रहे 20 विदेशी नागरिकों में से 5 पाकिस्तानियों की वतन वापसी के लिए आज अलवर से रवाना कर दिया है. जबकि सेंटर में अभी भी 5 पाकिस्तानी नागरिकों सहित 15 विदेशी नागरिक अपने वतन वापसी के इंतजार में दिन काट रहे हैं.

Release of Pak citizens, अलवर न्यूज
अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी

By

Published : Mar 14, 2020, 9:01 PM IST

अलवर. जेल परिसर में बने डिटेंशन सेंटर में रखे गए 5 पाकिस्तानी नागरिकों की वतन वापसी की तैयारी हो गई है. शुक्रवार रात को इन पाक नागरिकों को पुलिस सुरक्षा में अलवर रेलवे जंक्शन से चंडीगढ़ ट्रेन में बिठाकर अंबाला के लिए रवाना किया गया. जहां से अटारी बॉर्डर पर शनिवार को उन्हें अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी

राजस्थान की एकमात्र अलवर डिटेंशन सेंटर में 20 विदेशी नागरिकों को रखा हुआ था, जिनमें 9 पाकिस्तानी नागरिक थे. इनमें से पांच पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल राशिद, महमूद अहमद, सैयद जावेद इकबाल, जावेद असलम, जहुर अहमद की वतन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. शुक्रवार शाम को इन सभी पांच पाक नागरिकों को पुलिस सुरक्षा में डिटेंशन सेंटर से बाहर निकाल अलवर रेलवे जंक्शन ले जाया गया.

पुलिस सुरक्षा में ही रात करीब 9:45 बजे चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाकर अंबाला के लिए रवाना किया गया. शनिवार सुबह अंबाला से उन्हें अटारी बॉर्डर ले जाया जाएगा. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पाक नागरिकों के चेहरे पर वतन वापसी की खुशी अलग दिखाई दे रही थी. उन्हें राजस्थान के विभिन्न शहरों से बिना वीजा और जासूसी के आरोप में पकड़ा था और उनकी सजा पूरी होने के बाद डिटेंशन सेंटर में वतन वापसी की उम्मीद से कई सालों से इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें-CAA के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी गहलोत सरकार

यह सभी पाकिस्तानी नागरिक बिना वीजा के भारत में घूम रहे थे. जिन्हें भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के आरोप में पकड़ा था. महमूद अहमद और अब्दुल राशिद को 14 साल की सजा काटने के बाद पिछले 2 और 4 साल से डिटेंशन सेंटर में रखा हुआ था. सैयद जावेद इकबाल को वर्ष 2017 में जीरो लाइन से पकड़ा गया था. 2 साल की सजा पूरी होने के बाद वह डिटेंशन सेंटर में ही रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details