राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: भिवाड़ी में फोन से ठगी करने वाला गैंग का खुलास, पांच आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड पर मोबाइल सिम खरीद कर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्रेटा कार, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक मशीन, पांच मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड स्वैप मशीन और 44 फर्जी सिम जब्त किए हैं.

Bhiwari news, Bhiwari police, accused arrested
भिवाड़ी में फोन से ठगी करने वाला गैंग का खुलास

By

Published : Oct 27, 2020, 9:00 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).चोपानकी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ ठगी और फर्जी आधार कार्ड पर मोबाइल सिम खरीद कर कॉलिंग कर लोगों को अपना शिकार बनाता था मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी ने बताया की आरोपी रोबिन, शाहिद, बलकार, गौरव और आबिद आधार कार्ड आदि को फर्जी तरीके से तैयार कर टकलू बाज , लूटपाट, ठगी आदि करने वाली गैंग को मुहैया कराया करता था.

भिवाड़ी में फोन से ठगी करने वाला गैंग का खुलास

पुलिस ने पांचों बदमाशों के कब्जे से एक क्रेटा कार, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक मशीन, पांच मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड स्वैप करने की मशीन, 44 फर्जी सिम और 10 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. पांचों मिलकर पूरे सर गणिका अलग-अलग काम संभालते थे, जिनमें दो लोग आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार करते थे. बाकी तीन लोग अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

यह भी पढ़ें-झुंझुनू: किसानों के साथ करोड़ों की ठगी कर व्यापारिक फर्म फरार, मामला दर्ज

बैरल चोपानकी थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांचों को धर दबोचा. पुलिस पांचों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही इस प्रकार के और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. आरोपी रोबिन निवासी उटावड़ हरियाणा, आबिद निवासी भादस हरियाणा, गुरमीत निवासी सारखुर्द, गौरव निवासी कहराणी, बलकार निवासी बहदरी थाना चोपानकी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details