राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fish festival: जगन्नाथ मंदिर में महाआरती से शुरू होगा मत्स्य उत्सव, आज से 26 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम

अलवर में आज जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में महाआरती से मत्स्य उत्सव (fish festival) की शुरुआत होगी. कोरोना के बाद इस साल मत्स्य उत्सव (fish festival) की प्रशासन की तरफ से खास तैयारी की गई है. पर्यटन विभाग (tourism department) और जिला प्रशासन के सहयोग से उत्सव मनाया जा रहा है. आज से 26 नवंबर तक अलवर में कई कार्यक्रम होंगे.

fish festival , alwar news
मत्स्य उत्सव आज से शुरू

By

Published : Nov 24, 2021, 7:17 AM IST

अलवर.जिले के जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) में महाआरती के साथ मत्स्य उत्सव (fish festival) का शुभारम्भ होगा. नोडल प्रभारी वन्दना खोरवाल ने बताया कि मत्स्य उत्सव (fish festival) के पहले दिन आज 24 नवम्बर को फतेहजंग गुम्बद (Fatehjung Gumbad) पर सुबह 10 बजे से मेहंदी, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता (painting and rangoli competition) का आयोजन होगा. इसमें प्रतिभागियों को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक पंजीयन करवाना होगा. प्रतियोगिता स्थल पर पेंटिंग के लिए शीट उपलब्ध करवाई जाएगी.

साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसी दिन शाम 7 बजे से महल चौक परिसर में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें जबलपुर से सुदीप भोला, इंदौर से हास्य कवि अतुल ज्वाला, इटावा से कमलेश सिंह, अलवर से बलबीर सिंह करुण, नीमच से प्रेरणा ठाकरे काव्य पाठ करेंगी.

पढ़ें.अभिनंदन या शक्ति प्रदर्शन : सैंकड़ों समर्थकों के साथ CMR पहुंचे विधायक रामकेश मीणा, मुख्यमंत्री का जताया आभार

मत्स्य उत्सव (fish festival) को देखते हुए नगर विकास न्यास की ओर से उत्सव के दौरान सिटी पैलेस, मूसी महारानी की छतरी, सागर, फतेहजंग गुम्बद, पैनोरमा स्थलऔर प्रमुख चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम में आगन्तुओं को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा. मत्स्य उत्सव (fish festival) के दूसरे दिन 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे नेहरू गार्डन सेल्फी पॉइन्ट से महल चौक तक साइकिल रैली (cycle rally) का आयोजन होगा. इसमें अलवर पैडल्स सहित शहर के विभिन्न साइकिलिंग क्लब शामिल रहेंगे. साइकिल रैली नेहरू गार्डन से नंगली सर्किल, एसएमडी सर्किल, ज्योतिबा फुले सर्किल होते हुए मन्नी का बड से चर्च गेट और होप सर्कस होते हुए महल चौक पहुंचेगी.

साइकिल रैली (cycle rally) में प्रतिभागियों को सेफ्टी गियर स्वयं लाना होगा. उसके बाद सुबह 9 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में सैंड आर्ट पैरासेलिंग, परम्परागत खेल, कैमल डांस आदि का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से मूसीरानी की छतरी पर लोक कलाकारों का कला प्रदर्शन, जादूगर प्रदर्शन, दोपहर 3 बजे से सागर में पैडल बोट का आयोजन किया जाएगा. सागर में सांय 5 बजे से दीपदान और महल चौक में लोक कलाकारों की ओर से शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details