जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार 20 अक्टूबर को किया जाएगा. सुबह 8 बजे से 5 तक होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पहले चरण में दोनों जिलों के 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 7 पंचायत समितियों में मतदान होगा. इसमें अलवर में पांच और धौलपुर में दो पंचायत समितियों में मतदान होगा. पहले चरण में पंचायत समिति के 153 वार्डों के लिए मतदान होगा. 256 ग्राम पंचायतों के मतदाता मतदान में शामिल होंगे. पहले चरण में दोनों जिलों में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इसमें से 4 लाख 98 हजार 178 पुरुष और 4 लाख 43 लाख 310 महिलाएं सहित 2 अन्य मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1263 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.
पढ़ें.जयपुर : सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय...
कोरोना संबंधी गाइडलाइन की करें पालना