राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज : अलवर और धौलपुर में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे वोट

राजस्थान में गांव की सरकार चुनने का वक्त आ गया है. अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव में पहले चरण के वोट बुधवार 20 अक्टूबर को डाले जाएंगे. दोनों जिलों के 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता पहले चरण के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Dholpur News, alwar news, Rajasthan News, Rajasthan Panchayat Election News
पंचायत चुनाव में पहले चरण के वोट पड़ेंगे कल

By

Published : Oct 19, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:17 AM IST

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार 20 अक्टूबर को किया जाएगा. सुबह 8 बजे से 5 तक होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. पहले चरण में दोनों जिलों के 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 7 पंचायत समितियों में मतदान होगा. इसमें अलवर में पांच और धौलपुर में दो पंचायत समितियों में मतदान होगा. पहले चरण में पंचायत समिति के 153 वार्डों के लिए मतदान होगा. 256 ग्राम पंचायतों के मतदाता मतदान में शामिल होंगे. पहले चरण में दोनों जिलों में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इसमें से 4 लाख 98 हजार 178 पुरुष और 4 लाख 43 लाख 310 महिलाएं सहित 2 अन्य मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1263 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त मतदान करने की अपील की है.

पढ़ें.जयपुर : सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय...

कोरोना संबंधी गाइडलाइन की करें पालना

मेहरा ने कहा कि पूर्व में सम्पन्न हुए चुनावों की तरह इस चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ में खड़े नहीं रहने की भी अपील की है.

वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक से हो सकेगा मतदान

मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमत 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details