अलवर. कोरोना वायरस से प्रदेश में तीसरी और अलवर में 85 साल के बुजुर्ग की पहली मौत का मामला सामने आया है. मृतक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मरीज के परिजनों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
कोरोना वायरस से अलवर में पहली मौत अलवर के खेड़ली के पास नगला माधोपुर गांव निवासी 85 साल के बुजुर्ग के ब्रेन हेमरेज हुआ था. इस पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए खेड़ली सीएससी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां इलाज व जांच पड़ताल के दौरान बीती रात कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.
मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को देर रात तक नहीं हो सकी. इसी दौरान गुरुवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है और बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें-Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120
खेड़ली में मृतक के गांव के आसपास क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार परिजनों पर नजर रखे हुए हैं. कोरोना वायरस से प्रदेश में तीसरी और जिले में पहली मौत का मामला सामने आया है. प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.