बहरोड़.बहरोड़ के गुंति के पास बने होटल पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने होटल हाईवे सुपर किंग पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद पुलिस को मौके से एक खाली खोल (कारतूस) मिला है.
होटल मालिक बिजेंद्र यादव ने बताया कि बीते सोमवार को शाम चार बजे धमकी भरा एक फोन (Threat call before firing on Behror hotel) आया. फोन करने वाले ने दो चार दिन में पता चल जाएगा कहकर धमकी दी. उसकी नाराजगी उस इलाके में होटल खोलने से थी. रविवार शाम बाइक पर सवार होकर आए बदमाशो ने फायरिंग कर दी. गोली होटल के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगी.