राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Firing in Behror hotel: बहरोड़ में बदमाशों ने की होटल पर फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही दी थी धमकी - होटल पर फायरिंग

बहरोड़ के गुंति गांव के पास आवासीय कॉलोनी में होटल खोलने से नाराज कुछ बदमाशों ने रविवार को होटल पर फायरिंग (Firing in Behror Hotel) कर दी. पुलिस को मौके से एक कारतूस का खोल मिला है. होटल मालिक का कहना है कि बीते सोमवार को ही एक फोन आया था जिसमें चार दिन बाद देख लेने की धमकी दी गई थी.

बहरोड़ बदमाशो ने होटल पर की फायरिंग
बहरोड़ बदमाशो ने होटल पर की फायरिंग

By

Published : Feb 6, 2022, 11:30 PM IST

बहरोड़.बहरोड़ के गुंति के पास बने होटल पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने होटल हाईवे सुपर किंग पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद पुलिस को मौके से एक खाली खोल (कारतूस) मिला है.

होटल मालिक बिजेंद्र यादव ने बताया कि बीते सोमवार को शाम चार बजे धमकी भरा एक फोन (Threat call before firing on Behror hotel) आया. फोन करने वाले ने दो चार दिन में पता चल जाएगा कहकर धमकी दी. उसकी नाराजगी उस इलाके में होटल खोलने से थी. रविवार शाम बाइक पर सवार होकर आए बदमाशो ने फायरिंग कर दी. गोली होटल के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगी.

पढ़ें:Bhilwara Police Action : 9 मिनट की चोरी की वारदात का 9 दिन में किया खुलासा, गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार...

फायरिंग की सूचना पर भिवाड़ी एसपी शांतनु सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है. एसपी ने बताया की साल 2021 की घटनाओं को भिवाड़ी पुलिस ने खोल दिया था और अब जिले के सभी बदमाशों की पहचान कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details