अलवर.जिले के बडेर गांव में बुधवार को बारात की निकासी के दौरान बारातियों में आपसी रंजिशों को लेकर मारपीट और फायरिंग हो गई. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से 3 राउंड फायरिंग की गई. जिसमे एक गोली दूल्हे के भतीजे के लगी, दूसरी गोली दूल्हे के भाई को लगी और तीसरे गोली का छर्रा अन्य बाराती को लगी. घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. दोनों घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने भतीजे को मृत घोषित (Firing during wedding in Alwar) कर दिया. अभी दूल्हे के भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पहाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बुधवार को उनके भतीजे देवेंद्र की शादी थी, उस की बारात कठूमर से मालाखेड़ा के बडेर गांव में आई थी. इस दौरान देवेंद्र और कलुआ दोनों भाई अपनी बाइक से आए. जबकि अन्य बराती बरात की बस में एक साथ आए थे. उन्होंने बताया कि रात के समय बरात की निकासी शुरू हुई. इस बीच देवेंद्र और कलुआ ने बरात में मौजूद मुकेश के साथ पुरानी रंजिशों के चलते मारपीट शुरू कर दी. अन्य बारातियों ने जब दोनो को बीच बचाव कर रोकने का प्रयास किया, तो दोनों ने अन्य लोगों को दूर हटने की धमकी दी. लेकिन लोग समझाइश करने में लगे रहे. इसी बीच देवेंद्र और कलुआ ने फायरिंग कर दी.