अलवर.जिले के सदर थाना अंतर्गत डहलावास गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग (Firing Case in Alwar) की गई. घटना में करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए. उसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सदर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि डहलावास गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुर्जर समुदाय के दो पक्षों में आपसी विवाद होने की सूचना मिली. इस पर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है. घटना में घायल 3 लोगों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक व्यक्ति के गोली लगने के निशान है.