राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Firing for extortion in Alwar: दिनदहाड़े मिष्ठान की दुकान पर फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, अंजाम भुगतने की दी धमकी

अलवर में फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यहां की तिजारा पुलिया के पास स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर दिनदहाड़े दो बदमाश बाइक पर आए और एक पर्ची पकड़ा (Firing at sweets shop in Alwar) दी. इसके बाद दो राउंड फायरिंग कर भाग गए. पर्ची में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.

Firing at sweets shop in Alwar, left slip demanding Rs 50 lakh as extortion
अलवर में दिनदहाड़े मिष्ठान की दुकान पर फायरिंग, 50 लाख की रंगदारी के लिए दी पर्ची, अंजाम भुगतने की दी धमकी

By

Published : Jul 9, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 11:55 PM IST

अलवर.तिजारा पुलिया के पास दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग व रंगदारी का मामला सामने आया है. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाइक पर आए दो युवक आए. एक ने दुकानदार को पर्ची दी व उसके बाद दो राउंड फायरिंग कर (Firing for extortion in Alwar) दी. पर्ची में 50 लाख रुपए तैयार रखने की धमकी दी गई है.

अलवर के तिजारा फाटक स्थित दूध मिष्ठान भंडार की दुकान पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक पर आए दो बदमाशों ने दुकान पर बैठे एक युवक को पहले एक पर्ची दी. उसके बाद खौफ फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर दुकान तार में दुकान में मौजूद लोग अंदर छुप गए और बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर जमा हो गए. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. फायरिंग करने वाले बदमाश ने मास्क लगा रखा था और उसके बाद हेलमेट पहन रखा था. दुकानदार ने मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर शहर विधायक संजय शर्मा, एडिशनल, एसपी सरिता सिंह शिवाजी पार्क थाना अधिकारी सहित पुलिसकर्मी पहुंचे.

दिनदहाड़े क्यों हुई मिठाई की दुकान पर फा​यरिंग...

पढ़ें:Miscreants Demanded Rs 5 lakh Extortion: हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी...चिट्ठी में लिखा '5 लाख दे अन्यथा तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे'

एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी. इस रिकॉर्डिंग में दो बदमाश बाइक से आते हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से एक ही दुकान की तरफ आया उसने दुकानदार को पर्ची दी. इसके बाद फायरिंग की. पर्ची में लिखा है कि 50 लाख रुपए तैयार रखो. नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. यह जो गोली चली है, वो सिर्फ चेतावनी है. पर्ची में मोहित डाडी व नवीन गुर्जर धामा वाला भोंडसी जेल लिखा हुआ है. एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह ने कहा कि जेल से इस संबंध में संपर्क किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details