अलवर.चूड़ी मार्केट में आग की घटना व्यापारियों के लिए काली रात लेकर आई. दिवाली के दिन देर शाम 7 बजे के बाद अचानक एक दुकान से आग की लपटें दिखाई देने लगी. डेढ़ से 2 घंटे बाद प्रशासन को घटना की जानकारी मिली और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद भी कई बार अनियमितताएं भी सामने आई.
दमकल की गाड़ियों में कई बार पानी खत्म हुआ. जिसके चलते आग बुझाने का काम बीच में ही रुक गया. ऐसे में आग बढ़ती रही. देखते ही देखते चूड़ी मार्केट की 16 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना को 42 घंटे हो चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी आग सुलग रही है. साथ ही दमकल की गाड़ियां आग की चपेट में ही दुकानों में पानी का छिड़काव कर रही है. आग पूजा के दीपक या शार्ट सर्किट से लगी थी. अभी यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन चूड़ी मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि अगर सेल साड़ी सेंटर के दुकान में दिवाली की पूजा करने के बाद दीपक जलता छोड़ दिया गया. जिससे इस दुकान में आग लग गई.
पढ़ेंःअलवर में आग से खाक हुआ चूड़ी बाजार..करोड़ों के नुकसान की आशंका
इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस और दमकल कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. चूड़ी मार्केट में फिर से अतिक्रमण होने के कारण दमकल की गाड़ी को घुटने में काफी दिक्कत मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे में चूड़ी मार्केट की गलियों में से त्रिपाल और तख्त और अन्य तरह के अतिक्रमण को हटाया गया. इसके बाद दमकल की गाड़ी अंदर घुस पाई. आग की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन रात भर मौके पर मुस्तैद रहा.