राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : रामगढ़ में खड़े ट्रक में लगी आग...अंदर बैठे चार बच्चे झुलसे, दो बच्चों को जयपुर किया रेफर

अलवर के रामगढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ट्रक में खेलने के लिए चढ़े 4 बच्चे इस आग में फंस गए. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल थी. गांव वालों ने बच्चों को बाहर निकाला. झुलसे हुए बच्चों को अलवर ले जाया गया. दो बच्चों को एक बच्चे की हालत गंभीर है.

Truck fire child scorched alwar
रामगढ़ में खड़े ट्रक में लगी आग

By

Published : May 8, 2021, 11:02 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ में में अज्ञात कारणों से खड़े ट्रक में लगी आग लगने से ट्रक में खेले चढ़े 4 बच्चे झुलस गए. इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है. दरअसल शुक्रवार सांय करीब 7:00 बजे खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

रामगढ़ में खड़े ट्रक में लगी आग

ट्रक में खेलने के लिए बैठे चार बच्चे आग से झुलस गए. गोविंदगढ थाना क्षेत्र के बरौली गांव का अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने गांव जाते समय रास्ते में ससुराल चौमा गांव आ गया. ट्रक को रोड के समीप खड़ा कर पास में ही ससुराल चला गया. इसी दौरान ससुराल पक्ष के चार बच्चे अमान, शाहरुख, अली और फैजान खेलने के लिए ट्रक में चढ़ गए और अंदर से खिड़कियां बंद कर ली.

पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

थोड़ी देर में पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक के नीचे आग की लपटें देखी और शोर मचाया और देखा कि गाड़ी में बच्चे भी हैं. खिड़की खोलने की कोशिश की तो नहीं खुली. उसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग को बुझाया.

बच्चों को बाहर निकाल झुलसी हालत में ही उपचार के लिए अलवर ले गए. जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है. आग की मीडिया द्वारा पुलिस चौकी पर सूचना दी गई सूचना के बाद डीएसपी ओम प्रकाश मीणा थाना अधिकारी रामनिवास मीणा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. अलवर अस्पताल से दो बच्चों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details