अलवर.जाट कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक घर के अंदर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. आग की लपटें देख आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हुए. लोगों ने आग की घटना की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. इस दौरान घर में मौजूद गैस के सिलेंडरों को कुछ लोगों ने बाहर निकाला. ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया. क्योंकि आग की चपेट में आने से सिलेंडरों में धमाका हो सकता था.
जाट कॉलोनी में रहने वाले श्याम सुंदर के घर में रोज की तरह शनिवार शाम को खाना बन रहा था. उनकी कार घर में बनी पार्किंग में खड़ी हुई थी. गाड़ी में गैस का सिलेंडर रखा हुआ था. खाना बनाते समय अचानक गाड़ी में रखे सिलेंडर से गैस लीक हुई, जिसके चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई. आग की लपटें ऊपर उठने लगी. यह देखकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हुए घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने घर में रखे गैस के सिलेंडरों को बाहर निकाला व उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. इस दौरान कई घंटे तक जाट कॉलोनी में हंगामा होता रहा. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहां मौजूद पुलिस ने सभी लोगों को आग से दूर किया.