राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में एक कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा होने से टला - अलवर न्यूज

अलवर की जाट कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक घर के अंदर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई.

Alwar news  Fire in the car  car parked inside the house  Fire in alwar  अलवर न्यूज  कार में लगी आग
कार बनी आग का गोला

By

Published : May 9, 2021, 12:03 AM IST

अलवर.जाट कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक घर के अंदर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. आग की लपटें देख आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हुए. लोगों ने आग की घटना की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. इस दौरान घर में मौजूद गैस के सिलेंडरों को कुछ लोगों ने बाहर निकाला. ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया. क्योंकि आग की चपेट में आने से सिलेंडरों में धमाका हो सकता था.

कार बनी आग का गोला

जाट कॉलोनी में रहने वाले श्याम सुंदर के घर में रोज की तरह शनिवार शाम को खाना बन रहा था. उनकी कार घर में बनी पार्किंग में खड़ी हुई थी. गाड़ी में गैस का सिलेंडर रखा हुआ था. खाना बनाते समय अचानक गाड़ी में रखे सिलेंडर से गैस लीक हुई, जिसके चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई. आग की लपटें ऊपर उठने लगी. यह देखकर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हुए घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी. इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने घर में रखे गैस के सिलेंडरों को बाहर निकाला व उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. इस दौरान कई घंटे तक जाट कॉलोनी में हंगामा होता रहा. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहां मौजूद पुलिस ने सभी लोगों को आग से दूर किया.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में सड़क पर खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, धू-धूकर जली

पुलिस ने बताया कि कार के अंदर गैस का सिलेंडर रखा हुआ था. गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिसके बाद देखते देखते कार आग का गोला बन गई. घर में 2 से 3 गैस के सिलेंडर रखे हुए थे. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया. इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया. क्योंकि सिलेंडर के संपर्क में आने से बड़ा धमाका हो सकता था. घटना के समय घर में लोग मौजूद थे. सभी लोग बाहर निकल कर आए. पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने पर चलने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details