अलवर. जिले के औद्योगिक क्षेत्र एमआईए बुधवार को फिर 12 साल पहले जैसे हादसे का शिकार हो सकता था. दरअसल एमआईए में स्थित फैक्ट्री अजन्ता कैमिकल्स में सूखी घास में लगी आग से उठी चिंगारी ने पास स्थित फैक्ट्री लोर्ड क्लोरो के खाली पडे़ प्लाट को अपनी चपेट में ले लिया था. यह आग करीब 2 बीघा खेत में जंगल की आग के जैसे लगी जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. एक तरफ लोर्ड क्लोरो के प्लान्ट में क्लोरीन गैस बनती है तो दूसरी तरफ हाईड्रोजन गैस और दोनों ही जहरीली गैसें हैं.
आग की सूचना करीब 1 बजे कन्द्रोल रुम को दी गई जिसके बाद रीको विभाग के दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए नगर परिषद के दमकल कर्मियों को भी सूचना दी तो उन्होंने दमकल खराबी की सूचना देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. दमकल गाड़ियों में पानी खत्म होने पर लोर्ड क्लोरो फैक्ट्री के पानी से आग पर काबू पाया गया.